पीएम आवास तो बन गया, पेयजल की व्यवस्था नहीं

पीएम आवास तो बन गया, पेयजल की व्यवस्था नहीं


कार्यक्रम के दौरान तमाम लोग पेयजल और पाइप लाइन की समस्या को लेकर पहुंचे। पिपरापुर निवासी रामा ने पाइप लाइन से जुड़ी समस्या बताई। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बना है। पड़ोसी पाइप लाइन बिछाने नहीं दे रहे हैं। निगम की तरफ से भी कोई सहयोग नहीं मिल रहा है।


ललितापुर निवासी सूरज कुमार भारती ने बताया कि पानी की नियमित सप्लाई नहीं होती है। सुबह से समय जब पानी की आपूर्ति शुरू होती है तो पानी के साथ गंदगी भी आ जाती है। समझ में नहीं आता कि कैसे काम चलेगा। इसका जल्द समाधान नहीं निकला तो दिक्कत बढ़ती जाएगी। साकेतपुरी निवासी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पेयजल की समस्या से पूरी कॉलोनी को जूझना पड़ता है। इसकी शिकायत कई बार जिम्मेदारों से की गई लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई ही नहीं की।


नगर निगम, थाना दिवस से लेकर तहसील दिवस तक में शिकायत कर चुके हैं। पानी का कनेक्शन जलकल विभाग को देना है, लेकिन पड़ोसी के चलते दिक्कत हो रही है।


- गुलशन, तिवारीपुर


यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई जांच कर दी। वाहनों का प्रदूषण जांच होने से काफी राहत मिली। इस तरह के कार्यक्रमों का बार-बार आयोजन होना चाहिए।