फास्टैग की सुविधा मिली तो खुश हुए नागरिक
कार्यक्रम में नागरिकों को फास्टैग की सुविधा मुहैया कराई गई थी। इस दौरान करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने फास्टैग कार्ड बनवाया। फास्टैग कार्ड बनवाने आईं एकता सिंह ने बताया कि कार्ड मिलने से काफी राहत मिली है।
नीरज ने बताया कि फास्टैग की सेवा दे रहे एक कंपनी के प्रतिनिधि ने सभी भ्रम को भी दूर कर दिया। वहीं फास्टैग बनवाने वाले प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चंद मिनटों में फास्टैग की औपचारिकताएं पूरी हो गई। फास्टैग बनाने वाले प्रतिनिधि प्रमोद गुप्ता और अजीत साहनी ने बताया कि उम्मीद से अधिक लोग फास्टैग बनवाने पहुंचे। चंद औपचारिकता के बाद लोगों को फास्टैग की सुविधा दी जा रही है।