लोगों के साथ नाचते-गाते जुलूस में बढ़ रहा था किशोर, ट्रैक्टर से दबकर मौत
सिद्धार्थनगर के बांसी-नौगढ़ मार्ग पर सोनखर चौराहे पर हनुमान मंदिर के जुलूस में शामिल एक 14 वर्षीय किशोर की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में थी।
बांसी कोतवाली क्षेत्र के सोनखर चौराहे पर गुरुवार शाम 6 बजे हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जुलूस निकला था। इसमें लोग डांस कर रहे थे। जुलूस में गांव के निवासी पुद्दन का पुत्र आशीष (14) भी था। डांस की भीड़भाड़ के बीच किशोर ट्रैक्टर के नीचे आ गया।
गंभीर अवस्था में उसे लेकर परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी आए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल बांसी शैलेश कुमार सिंह का कहना है कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।