सोनौली बार्डर पर आग बबूला हुआ जर्मन नागरिक, अफसरों से बोला, 'आईडी दिखाओ'
भारत-नेपाल सीमा सोनौली के मुख्य गेट पर एक जर्मनी नागरिक गुरुवार को उस समय आब्रजन के अधिकारी से भिड़ गया जब उससे वीजा और पासपोर्ट की मांग के साथ नो मेंस लैंड के करीब पूछताछ होने लगी। इससे वह भड़क गया और आब्रजन अफसरों से ही परिचय पत्र दिखाने को लेकर अड़ गया। काफी देर हंगामा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसएसबी ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया।
गुरुवार की शाम एक जर्मनी का नागरिक नेपाल की यात्रा करके भारत में प्रवेश किया। एसएसबी की जांच के बाद जैसे कि वह आब्रजन आफिस में जाने के लिए बढ़ा कि उसे एक आब्रजन अधिकारी ने रोक लिया। वीजा व पासपोर्ट दिखाने के लिए कहा गया। जर्मनी नागरिक अधिकारी की इस बात पर भड़क गया और अधिकारी से ही परिचय पत्र दिखाने को कहने लगा। कहा कि पहले उसे आईकार्ड दिखाया जाय, तब वह पासपोर्ट दिखाएगा। इस दौरान मौके पर भीड़ लग गई। मौके पर पहुंचे एसएसबी जवान व पुलिसकर्मी उसे किनारे किए और समझाकर शांत किया।
चौकी प्रभारी सोनौली अशोक कुमार ने बताया कि जर्मनी नागरिक को पूछताछ के बाद भारत में प्रवेश की अनुमति दी गई।